अभी तक मेरी कोई... बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नहीं मिली जगह, ड्रॉप होने पर शार्दुल ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई: शार्दुल ठाकुर सर्जरी के बाद क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं। इसके बाद भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह युवा नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

मुंबई: शार्दुल ठाकुर सर्जरी के बाद क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं। इसके बाद भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह युवा नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। मुख्य कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले स्पष्ट कर दिया था कि टीम अब ठाकुर से आगे बढ़ चुकी है और रेड्डी में निवेश करना चाहती है।


किसी ने शार्दुल ठाकुर से नहीं की बात

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मौजूदा सत्र में सर्विसेज के खिलाफ मैच में सात विकेट लेने के बाद, ठाकुर ने खुलासा किया कि चयनकर्ताओं की तरफ से उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है। 33 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह समझते हैं कि सर्जरी के बाद टीम में उनकी वापसी की संभावनाएं कम थीं, लेकिन वह वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। ठाकुर ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, 'अभी तक मेरी कोई बात नहीं हुई है। मैं अभी सर्जरी से उबरा हूं, तो जाहिर सी बात है कि इस समय मैं टीम में नहीं हूं।'



उन्होंने आगे कहा, 'मेरी फिटनेस अब शानदार है और चूंकि ऑस्ट्रेलिया दौरा लंबा है, इसलिए मौके कभी भी आ सकते हैं। इसके बाद इंग्लैंड की टीम भी भारत में सफेद गेंद के मैचों के लिए आ रही है, फिर चैंपियंस ट्रॉफी है। इसलिए आगे बहुत क्रिकेट है। लाइन में कहीं न कहीं मौके जरूर आएंगे।'


गाबा में गेंद और बल्ले से किया था कमाल

शार्दुल ठाकुर ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर गाबा में भारत की ऐतिहासिक जीत का हिस्सा थे। उन्होंने सीरीज जीतने के लिए भारत की तीन विकेट से जीत में अर्धशतक और सात विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह 2023 से टीम से बाहर हैं। उनका आखिरी टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था।



उन्होंने कहा, 'शुरुआती एक या दो मैचों मेंमुझे थोड़ी झिझक हो रही थी, लेकिन जैसे-जैसे मैं सर्जरी के बाद मैच खेलता रहा, मेरा आत्मविश्वास धीरे-धीरे विकसित होता गया। अब मैंने 100 प्रतिशत फिटनेस हासिल कर ली है और यह मेरी गेंदबाजी में भी दिखाई दे रहा है। पिछले तीन या चार मैचों से मैं पूरी लय में गेंदबाजी कर रहा हूं। हालांकि काफी कैच छूटे, इसलिए विकेट बोर्ड पर नहीं दिख रहे हैं। अगर वे कैच लपके जाते, तो मेरे पास पांच मैचों में लगभग 20 विकेट होते। लेकिन यह खेल का हिस्सा है।'

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Haryana Politics: हुड्डा की दावेदारी पर सैलजा ने लगाई मुहर, चंडीगढ़ में बिना जमीन दिए नये भवन के निर्माण की रखी मांग

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। कांग्रेस महासचिव एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा विधानसभा के मौजूदा भवन पर दावेदारी छोड़ने का विरोध किया है। सैलजा ने कहा कि मौजूदा विधान भवन पर अपनी दावेदारी छोड़कर हरियाणा सरकार यदि किसी नये स्थान पर विधानसभा का भव

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now